बड़ी खबर : दिवाली पर नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों का माल बरामद

ग्वालियर। इस दिवाली नकली दूध आपकी सेहत खराब कर सकता है। मिलावटखोर खतरनाक केमिकल के जरिए भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध तैयार कर बाजार में खुलेआम बेच रहे हैं, जिसकी तस्दीक एसटीएफ की टीम की कार्रवाई के जरिए हुई। एसटीएफ ग्वालियर विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मावा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड किया है।
मामला मुरैना के अम्बाह का है, जहां से नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया है। एसटीएफ के मुताबिक करोड़ों रुपए का माल बरामद हुआ है। सुनील अग्रवाल की फैक्ट्री में छापेमारी की गई है। बता दें कमलनाथ सरकार के समय भी सुनील अग्रवाल पर करवाई हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS