MP NEWS: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के बाद एमपी में भी खत्म होगा संविदा कल्चर

MP NEWS: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के बाद एमपी में भी खत्म होगा संविदा कल्चर
X
संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उड़ीसा के बाद अब एमपी में भी संविदा कल्चर खत्म होने वाला है। हालांकि अभी तक इस बात का ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन अनुमान अनुसार आगामी विधान सभा चुनाव से पहले इस बात की घोषणा हो सकती है।

भोपाल : संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उड़ीसा के बाद अब एमपी में भी संविदा कल्चर खत्म होने वाला है। हालांकि अभी तक इस बात का ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन अनुमान अनुसार आगामी विधान सभा चुनाव से पहले इस बात की घोषणा हो सकती है। जिसपर सरकार काम कर रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश के विभिन्न विभागों में काम कर रहे 2.50 लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारी काम कर रहे है। जिन्हे जल्द ही नियमित किया जाएगा।

सरकारी कर्मी की तरह सुविधाएं दी जाएगी

बता दें कि संविदा कर्मचारियों को सरकारी कर्मी की तरह सुविधाएं देने के लिए पॉलिसी तैयार कर ली गई है। इस पर जून के आखिरी में मुहर लग सकती है। नए पुलिस के तहत संविदा कर्मचारियों को सरकारी कर्मी की तरह सुविधाएं दी जाएगी। नई पॉलिसी में न केवल संविदाकर्मियों को पूरा वेतन देने का प्रावधान होगा, बल्कि सामाजिक सुरक्षा की भी गारंटी दी जाएगी। इन्हें सरकारी कर्मियों के समान ही नियमों के दायरे में लाया जाएगा। यानी जिस पद पर काम, उस पद का 90% के बजाय 100% वेतन मिलेगा।

जाने क्या मिलेगी सुविधा

संविदा कर्मचारियों के लिए तैयार की गई पॉलिसी में उन्हें महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाना प्रस्तावित है।

डीए देने के दायरे में लाने के लिए कर्मचारियों को फिलहाल जो वेतन मिल रहा है, उसे फिक्स वेतनमान के दायरे में लाकर डीए को न्यूट्रलाइज (जीरो) कर दिया जाएगा।

इससे आगे जब भी डीए बढ़ेगा, इन कर्मचारियों को भी अध्यापकों के समान ही बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा। अभी संविदा कर्मचारियों को हर साल इंक्रीमेंट दिया जा रहा है।

इसके अलावा संविदा वालों का अलग से कैडर बनाया जाएगा और जिस तरह अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया है, उसी के अनुसार कर्मचारी चयन मंडल और अन्य एजेंसियों से भर्ती कराई जाएगी, जिससे ‘संविदा’ कल्चर खत्म हो जाएगा।

Tags

Next Story