Mahakal new :भक्तों के लिए बड़ी खबर, महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर बदली व्यवस्था, अब ऐसे दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

Mahakal new :भक्तों के लिए बड़ी खबर, महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर बदली व्यवस्था, अब ऐसे दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
X
भगवान शिव का प्रिय सावन महीना की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है। इस बार सावन 59 दिनों का होगा। जिसको लेकर बड़े तादाद में भक्तों का शिवालय में तांता लगाना शुरू हो गया है। जिसको लेकर उज्जैन में भक्तों के लिए खास दर्शन व्यवस्था की गई है। अब श्रद्धालु नंदी हॉल के रैंप के स्थान पर नवग्रह मंदिर के सामने से होकर कार्तिकेय मंडपम में पहुचेगे और यहां से गणेश मंडपम मैं बाबा महाकाल के सीधे दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंद लगा दिया गया है।

उज्जैन : भगवान शिव का प्रिय सावन महीना की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है। इस बार सावन 59 दिनों का होगा। जिसको लेकर बड़े तादाद में भक्तों का शिवालय में तांता लगाना शुरू हो गया है। जिसको लेकर उज्जैन में भक्तों के लिए खास दर्शन व्यवस्था की गई है। अब श्रद्धालु नंदी हॉल के रैंप के स्थान पर नवग्रह मंदिर के सामने से होकर कार्तिकेय मंडपम में पहुचेगे और यहां से गणेश मंडपम मैं बाबा महाकाल के सीधे दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंद लगा दिया गया है।

श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए गए पुख्ता इंतजाम

मान्यता है कि सावन के महीने में भगवन शिव की सच्चे दिल से पूजा अर्चना की जाए तो सारी इच्छा पूरी होती है। जिसके चलते न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देश और विदेश से बड़े तादाद में भक्त महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचते है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए 5 करोड़ के कैमरे लगाए गए है तो वही हज़ारों की तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किये गए है। सावन के महीने में हर दिन की तुलना में श्रद्धालु की भीड़ ज्यादा होती। इस वजह से मंदिर समिति द्वारा दर्शन व्यवस्था को बदला गया है।

इस वर्ष सावन का महीना 2 महीने का होगा

इस सावन में 8 सोमवार और 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे। धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से इस साल का सावन बहुत ही महत्वपूर्ण है। बता दें कि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा। इसी कारण से इस वर्ष सावन का महीना 2 महीने का होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु योगनिद्रा में होते हैं।

Tags

Next Story