यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! भोपाल-जबलपुर से जाने वाली ये 5 ट्रेनें हुई रद्द, 8 के रूट बदले

यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! भोपाल-जबलपुर से जाने वाली ये 5 ट्रेनें हुई रद्द, 8 के रूट बदले
X
रेलवे ने भोपाल-जबलपुर से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनें को रद्द कर दिया है। जिनमे भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस अदि सहित अन्य ट्रेनों का नाम शामिल है। तो वही भोपाल एक्सप्रेस हावड़ा, अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनों के रूट पटरियों की मर्मत के चलते बदल दिए गये है।

भोपाल : यात्रीगण कृपया ध्यान दे, रेलवे ने भोपाल-जबलपुर से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनें को रद्द कर दिया है। जिनमे भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस अदि सहित अन्य ट्रेनों का नाम शामिल है। तो वही भोपाल एक्सप्रेस हावड़ा, अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनों के रूट पटरियों की मर्मत के चलते बदल दिए गये है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार यात्रियों को सफर के दौरान थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या नंबर 22165-66 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, भोपाल से 21 से 24 जून एवं सिंगरौली से 22 से 27 जून तक निरस्त रहेगी।

जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651, ट्रेन 11652 को 18 से 28 जून की अवधि के मध्य निरस्त किया है।

सिंगरौली से चलने वाली ट्रेन नंबर 12167 को 25 जून को सिंगरौली से चलकर कटनी मार्ग से निजामुद्दीन नहीं ले जाया जाएगा।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

गाड़ी संख्या नंबर 13025-26 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस हावड़ा से 26 जून तक और 21 जून को दोनों तरह से अपने निर्धारित मार्ग के बजाए गढ़वा रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज, छिवकी कटनी मुड़वारा से होकर चलेगी।

गाड़ी संख्या नंबर 18009-10 अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस, अजमेर से 25 जून तक और संतरागाछी से 23 जून को दोनों तरह से अपने निर्धारित मार्ग के बजाए कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी।

गाड़ी संख्या नंबर 19413-14 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस, अहमदाबाद से बुधवार 21 जून और कोलकाता से 24 जून को दोनाें तरह से अपने निर्धारित मार्ग के बजाए कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी।

गाड़ी संख्या नंबर 19607-08 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, कोलकाता से 22 जून को और मदार से 26 जून तक दोनों तरह से अपने निर्धारित मार्ग के बजाए गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

Tags

Next Story