बड़ी खबर : MP में कट्टरपंथी संगठन सक्रिय, इंटेलिजेंस और सरकार ने बढ़ाई सक्रियता

भोपाल। एमपी में कट्टरवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) के सक्रिय होने की खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मध्यप्रदेश को PFI से बड़ा खतरा बताया है। हैरान करने वाली जानकारी यह है कि प्रदेश में PFI के 650 से ज्यादा सदस्य सक्रिय हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि PFI के सिमी से कनेक्शन की खुफिया जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि PFI चूड़ी वाली घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आया। अब एमपी में भी PFI को बैन करने की तैयारी शुरू हो गयी है। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद PFI के बैन पर सरकार मंथन कर रही है। सरकार, पुलिस और ख़ुफ़िया तंत्र इस इनपुट से चिंतित हैं कि PFI ने इंदौर, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम समेत प्रदेशभर में नेटवर्क फैला लिया है। झारखंड और केरल में PFI लगा पर पहले से ही प्रतिबंध लगा है, लेकिन अब मध्यप्रदेश में भी इस पर प्रतिबंध की तैयारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS