Big News: मान गए मलैया, मुश्किलों से मुक्त हुई भाजपा, अब दमोह के हर बूथ पर जीत का दावा

Big News: मान गए मलैया, मुश्किलों से मुक्त हुई भाजपा, अब दमोह के हर बूथ पर जीत का दावा
X
जिस मलैया परिवार ने दमोह में होने वाले उपचुनाव (By Election) के संदर्भ में भाजपा (BJP) के लिए मुश्किलें पैदा कर दी थीं, वे मुश्किलें दूर हो गई हैं। जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया (Jayant Malaiya) की नाराजगी दूर कर ली है। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। आज दोपहर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दमोह उपचुनाव मलैया परिवार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। मलैया परिवार की नाराजगी संबंधी बातों को खारिज करते हुए शर्मा ने कहा था कि जयंत मलैया और उनके सुपुत्र सिद्धार्थ मलैया (Siddharth Malaiya) भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगेंगे और हर बूथ पर भाजपा की ही जीत होनी है।

अब ताजा खबर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के उस बयान की पुष्टि करती है। खबर है कि मध्यप्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जयंत मलैया से बातचीत करके मना लिया है। कल से जयंत मलैया भाजपा के घोषित उम्मीदवार राहुल लोधी (Rahul Lodhi) के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे, वहीं सिद्धार्थ मलैया भी भाजपा को जिताने में जुट जाएंगे।

दरअसल, मलैया परिवार की नाराजगी की बातें तब उभर कर आई थीं, जब भाजपा द्वारा दमोह उपचुनाव (Damoh By Election) के लिए दमोह में ही राहुल लोधी को प्रत्याशी घोषित किया गया। इसके बाद जयंत मलैया की गतिविधियों को भी इस नजरिए के साथ देखा जाने लगा कि वे अपने पुत्र सिद्धार्थ मलैया को टिकट नहीं दिए जाने से रूष्ट हैं और सिद्धार्थ के राजनैतिक भविष्य को बनाए और बचाए रखने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ा सकते हैं। उधर, सिद्धार्थ मलैया भी अपने समर्थकों के साथ लगातार बैठकें करना शुरू कर दिए थे। लेकिन, अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि मलैया परिवार मान गया है। भाजपा की दमोह को लेकर मुश्किलें दूर हो गई हैं। अब मलैया परिवार राहुल लोधी का समर्थन करते हुए भाजपा को जिताने के लिए मेहनत करेगा।

Tags

Next Story