Big News : मध्यप्रदेश में प्रशासन की गंभीर लापरवाही, मनाही के बावजूद आयोजित बग्गी दौड़ ने ली बुजुर्ग की जान

Big News : मध्यप्रदेश में प्रशासन की गंभीर लापरवाही, मनाही के बावजूद आयोजित बग्गी दौड़ ने ली बुजुर्ग की जान
X
मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के गाडरवारा (Gadarwara) में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही ने 60 साल के एक वृद्ध की जान ले ली है। अब प्रशासन (Administration) ने चुप्पी भी साध ली है। कोरोना (Corona) के कारण आयोजनों पर प्रतिबंध के बावजूद बग्गी दौड़ करा लिया गया। बग्गी दौड़ में एक बग्गी 60 साल के बुजुर्ग पर चढ़ गई, बुजुर्ग की मौत (Death) हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

नरसिंहपुर। जिले में गाडरवारा में प्रशासन ने कोरोना के कारण सभी आयोजनों पर प्रतिबंध तो लगा दिया, लेकिन प्रशासन का प्रतिबंध केवल कागजी और खानापूर्ति ही था, ऐसा गाडरवारा की घटना (Incident) को देख-सुनकर कहा जा सकता है।

दरअसल, 27 मार्च को गाडरवारा में बग्गी दौड़ आयोजित करा लिया गया। यह आयोजन तब हुआ, जब प्रतिबंध प्रभावशील था। बगैर परमिशन (Permission) के हो रहे उस आयोजन (Event) की रोकथाम के लिए कोई प्रशासनिक नुमाइंदा या पुलिस (Police) की टीमें पहुंची हो, ऐसी कोई जानकारी (Information) नहीं है। उस आयोजन में भीड़ (Crowd) तो इतनी थी, कि दौड़ में शामिल एक बग्गी 60 साल के बुजुर्ग पर चढ़ गया। बुजुर्ग की मौत हो गई।

अभी तक इस मामले में न तो प्रशासन की कोई कार्रवाई सामने आई है। न आयोजकों (Organizers) का पक्ष सामने आया है। आयोजन 27 मार्च की है। इसलिए आशंका यह भी है कि इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हो।

Tags

Next Story