Big News : गृहमंत्री ने शेयर किया मारपीट का वीडियो, लिखा- प्रत्यक्षं किम् प्रमाणम् !

Big News : गृहमंत्री ने शेयर किया मारपीट का वीडियो, लिखा- प्रत्यक्षं किम् प्रमाणम् !
X
गृहमंत्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 175 से ज्यादा यूजर्स ने Like किया है, जबकि 70 से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को Retweet किया है। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने Twitter पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भीड़ है, लाठी है, लाठियां लहराई जा रही हैं और नागरिक भी मौजूद हैं। यह वीडियो गृहमंत्री के शेयर करने के बाद बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहे हैं। लगभग 1 घंटा पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 70 से ज्यादा लोगों ने Retweet किया है।

वीडियो के साथ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लिखा है- प्रत्यक्षं किम् प्रमाणम् ! @MamataOfficial दीदी देखिए, बंगाल में आपके निर्मम राज की हकीकत। कैसे आपके मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी नागरिकों पर लाठी बरसा रहे हैं। आपके इसी अराजकता को उखाड़ फेंकने के लिए जनता ने @BJP4Bengal को लाने का मन बना लिया है।

Tags

Next Story