बड़ी खबर : सतना में चोर गिरोह का पर्दाफाश, 50 लाख के सामान के साथ 7 गिरफ्तार

बड़ी खबर : सतना में चोर गिरोह का पर्दाफाश, 50 लाख के सामान के साथ 7 गिरफ्तार
X
50 लाख रुपए से ज्यादा का माल बरामद किया गया है,जिसमें कपड़े, सबमर्सिबल पंप और माल ढोने वाली बोलेरो और मैजिक गाड़ी के अलावा एक मोटरसाइकिल भी शामिल। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। मध्यप्रदेश के सतना में पुलिस को इंटरडिस्टिक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश कपड़ों और गल्ले के अलावा मोटर पंप की दुकानों में चोरी करते थे। इनके कब्जे से 50 लाख रुपए से ज्यादा का माल बरामद किया गया है,जिसमें कपड़े, सबमर्सिबल पंप और माल ढोने वाली बोलेरो और मैजिक गाड़ी के अलावा एक मोटरसाइकिल भी शामिल है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए जानकारी दी कि बदमाशों ने सतना जिले के 10 व्यापारियों की दुकान में सेंधमारी की थी। सतना रीवा में लगभग चोरी की 25 घटनाओं को अंजाम दिया था।

पिछले दिनों सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इसके लिए पुलिस की टीमें गठित की गईं और साइबर सेल की मदद से पुलिस चोरों की गाड़ी तक पहुंच गई। एक के बाद एक करके पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने 25 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। चोर गिरोह ने साड़ियां, लहंगे और अनाज तक की चोरी की है। यह सिलसिला साल 2020 से साल 2021 तक लगातार चलता रहा। पुलिस उन लोगों को भी गिरफ्तार करेगी जिन लोगों ने चोरी का माल खरीदा था।

चोर गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस पिछले 5 महीने से खासी मेहनत कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कपड़ा चोरी की 21 घटनाओं में 16 चोरियां सतना व पांच रीवा जिले की बदमाशों ने कुबूल की है। इसके अलावा खाद्यान्न चोरी की कुल 21 घटनाओं में सात सतना और 14 रीवा की बदमाशों ने स्वीकार की है, जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें रामनरेश अमित, कमलेश, दयाराम, नारायण, देवेंद्र और एक नाबालिग आरोपी शामिल है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और भी बड़ी घटनाओं का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है।

Tags

Next Story