बड़ी खबर : राजधानी में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, इंजन में खराबी के चलते हुआ हादसा

बड़ी खबर : राजधानी में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, इंजन में खराबी के चलते हुआ हादसा
X
विमान भारत सरकार के सर्वे में तैनात था। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार शाम को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस छोटे प्लेन ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गुना जाने के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही प्लेन क्रैश होकर गांधी नगर के पास खेत में गिर गया। हादसे में एक कैप्टन और 2 ट्रेनी पायलट बुरी तरह घायल हो गए।

हादसा भोपाल में गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के खेत में हुआ। शुरुआती जानकारी मिली है कि इंजन में खराबी होने की वजह से यह ट्रेनी प्लेन खेत में गिरा। प्लेन के कैप्टन का नाम अश्विनी शर्मा बताया जा रहा है। समी और राज दोनों को हल्की चोट आई है। घायलों को इलाज के अस्पाल भेजा गया है। फ़िलहाल घायलों को स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक विमान भारत सरकार के सर्वे में तैनात था। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।

Tags

Next Story