बड़ी खबर : जिला पंचायत एडिशनल CEO की लाश मिली, मौके पर पहुंची पुलिस

बड़ी खबर : जिला पंचायत एडिशनल CEO की लाश मिली, मौके पर पहुंची पुलिस
X
मौत की वजह और गुनाहगार को तलाशने की कोशिश में पुलिस जुट गई है। जिला स्तर के बड़े अधिकारी की लाश मिलने के बाद सनसनी का माहौल है। पढ़िए पूरी खबर-

राजगढ़। जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ राजेन्द्र यादव की लाश एक होटल में मिलने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि राजेन्द्र यादव जिला पंचायत में बतौर एसीईओ कार्यरत हैं। उनकी लाश आज होटल संस्कृति में मिली है। लाश जमीन पर पड़ी मिली है। वहीं एक टेबल रखा है, जिसमें बॉटल्स और गिलास दिख रहे हैं। मृतक राजेन्द्र यादव टॉवेल और बनियान में दिख रहे हैं।

होटल संस्कृति में लाश मिलने की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पीएम की प्रक्रिया हो गई है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच आगे बढ़ेगी।

Tags

Next Story