HUT Module केस में हुआ बड़ा फैसला, इंटरनेशनल कनेक्शन के चलते ATS ने NIA को केस किया TRANSFER

HUT Module केस में हुआ बड़ा फैसला, इंटरनेशनल कनेक्शन के चलते ATS ने NIA को केस किया TRANSFER
X
अब HUT Module की जांच NIA करेगी । इसके पहले इस केस की जांच ATS कर रही थी। लेकिन केस के जांच पड़ता में International Connection का खुलासा होने के बाद अधिकारियों ने इस केस को NIA को ट्रांसफर कर दिया है। आगे की कार्रवाई NIA द्वारा की जाएगी।

भोपाल : HUT हिज्ब उत तहरीर माड्यूल मामले में हुआ बड़ा खुलासा, मिली जानकारी के अनुसार अब HUT Module की जांच NIA करेगी । इसके पहले इस केस की जांच ATS कर रही थी। लेकिन केस के जांच पड़ता में International Connection का खुलासा होने के बाद अधिकारियों ने इस केस को NIA को ट्रांसफर कर दिया है। आगे की कार्रवाई NIA द्वारा की जाएगी।

रिमांड अवधि को कोर्ट ने 2 जून तक बढ़ाया

इसके साथ ही राजधानी भोपाल और अन्य शहरो से पड़के गए अपराधियों की रिमांड अवधि को कोर्ट ने 2 जून तक बढ़ा दिया है। बता दें कि पकड़े गए 16 आरोपियों के आईएसआई (ISI) से लिंक जुडऩे के बाद एनआईए इंटरनेशनल टेरर एक्टिविटी की जांच करेगा। एटीएस ने विदेशी फंडिंग को लेकर मिले सबूत भी एनआईए को सौंपे हैं। 16 दिन की पड़ताल के बाद एनआईए इंटरनेशनल कनेक्शन की जांच करेगा।

9 मई को एटीएस की टीम ने की थी कार्रवाई

बता दें कि 9 मई को एटीएस ने एक साथ मध्य प्रदेश और हैदराबाद के कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की थी। तब उसे भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से एक संदिग्ध हाथ लगा था. हैदराबाद से इन टीमों ने पांच संदिग्धों को पकड़ा था. इन सभी को गिरफ्तारी के बाद 19 मई को कोर्ट में पेश किया गया था, जिनमें से छह को कोर्ट ने जेल भेज दिया।

Tags

Next Story