Bhopal suicide : आत्महत्या के केस में बड़ा खुलासा, दोस्त की दगा का शिकार हुआ था युवक

Bhopal suicide : आत्महत्या के केस में बड़ा खुलासा, दोस्त की दगा का शिकार हुआ था युवक
X
कल रात भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर दो युवकों की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इनमें से एक मृतक मिथिलेश दुरकुटे ने दोस्त से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की थी।

भोपाल। कल रात भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर दो युवकों की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इनमें से एक मृतक मिथिलेश दुरकुटे ने दोस्त से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की थी। यह जानकारी उसके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट और कुछ फोटो से मिली है। मिथिलेश ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा था साथ ही आपने दोस्त के फोटो पर भी उसके नाम के साथ लिखा था "मेरी मौत का जिम्मेदार है यह आदर्श मुरकुटे लांजी"। इन सबूतों की बिनाह पर मृतक के दोस्त आदर्श को दोशी माना गया है।

तीन पेज में लिखी आपबीती

जानकारी के मुताबिक मृतक मिथिलेश को आदर्श मुरकुटे ने आकाश बिल गौर के साथ मिलकर झूठे केस में फंसने की धमकी थी। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। मृतक ने तीन पेज के सुसाइड नोट में बताया कि। उसके दोस्तों ने एक लड़की के साथ फ़र्ज़ी वीडियो बनाया था। साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा मैं मर जाऊंगा पर गलत काम नहीं करूंगा।

मिथिलेश ने सुसाइड नोट और सोशल मीडिया पर लिखा मेरे मौत का कारण ही आदर्श मुरकुटे है। मृतक बालाघाट के लांजी से मां का इलाज कराने भोपाल आया था और प्रताड़ित करने वाला दोस्त लांजी का ही पुराना दोस्त है। आदर्श मुरकुटे भोपाल के कोलार इलाके में रहता था। उस मामले में कोहेफिजा थाना प्रभारी ने कहा कि आत्महत्या के कारणो की जांच की जा रही है। मृतक ने क्यों ऐसा कदम उठाया ये भी जांच के बाद साफ होगा हालांकि अभी पुलिस सुसाइड नोट नही मिलने की बात बोल रही है। मिथिलेश का शव बड़े तालाब में सेल्फी प्वाइंट के सामने से देर रात मिला था। उसके साथी का शव अगली सुबह पुलिस ने खोजा था।

Tags

Next Story