इंदौर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत

इंदौर में हुआ बड़ा सड़क हादसा,  तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार  टक्कर, तीन की मौत
X
मध्यप्रदेश के इंदौर में आज सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मर दी। जिसकी वजह से मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में आज सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मर दी। जिसकी वजह से मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गईतो वही तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बस संचालक के खिलाफ केस किया दर्ज

बता दें कि ये हादसा इतना खतरनाक था कि बस की टक्कर से बाइक के तीन टुकड़े हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की । साथ ही तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। पुलिस ने बताया ये एक्सीडेंट एक निजी बस से हुआ है। बस चालक के खिलाफ गैैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

तीनों युवक भंगार का काम करते थे

बता दें कि ये घटना दुधिया रोड पर शुक्रवार दोपहर हुई। तीन युवक एक ही बाइक पर भंगार का सामान खरीदने इंदौर आ रहे थे। बाइक पर सवार साजिद पिता हमीद, हनीफ पिता बाबू खां और विजय बागली के निवासी थे।चापड़ा की तरफ से आ रही बस के चालक को बाइक सवार नजर नहीं आए और उसने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक उछली और उस पर सवार तीनों युवकों के सिर बस से टकराए और वे सड़क पर जा गिरे।तीनों की मौत सिर और पेट पर गंभीर चोटेें आने की वजह से हुई

Tags

Next Story