खंडवा में बड़ा सड़क हादसा: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी यात्री बस, एक की मौत, 15 घायल

खंडवा में बड़ा सड़क हादसा: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी यात्री बस, एक की मौत, 15 घायल
X
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सनावट-कालमुखी रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बाइक सवार दंपत्ति को बचाने के चक्कर में एक यात्री बस पलट गई। फिर भी बाइक सवार को बचाया नहीं जा सका। उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में 15 यात्रियों के घायल होने की खबर है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सनावट-कालमुखी रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बाइक सवार दंपत्ति को बचाने के चक्कर में एक यात्री बस पलट गई। फिर भी बाइक सवार को बचाया नहीं जा सका। उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में 15 यात्रियों के घायल होने की खबर है। बस में 36 यात्री बैठे थे। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के सनावद अस्पताल भेजा गया है।

बाइक को कुचलते हुए पलट गई बस

जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के रजूर गांव के रहने वाले बसंत अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान एक यात्री बस के सामने आ गए। बस ने उन्हें बचाने की कोशिश की फिर भी बस बाइक को कुचलते हुए निकल गई। इसकी वजह से बसंत की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में यह बस पलट गई। एक्सीडेंट की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को बचाने का अभियान शुरू किया।



Tags

Next Story