मंदसौर में बड़ा सड़क हादसा, नीमच से भोपाल जा रही बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत

मंदसौर।मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे है। लेकिन सरकार इन हादसों को लगातार अनदेखा कर रही है। मंदसौर में मंदसौर-भावगढ़ रोड पर रविवार दोपहर बस पलट गई ,जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई है। बस नीमच से भोपाल जा रही थी। दलौदा थाना क्षतेत्र के भावगढ़ फंटे के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
4 लाख की आर्थिक सहायता
उधर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक दिन पहले बताया कि थाना खुरई ग्रामीण के अंतर्गत नरेन नदी पुल के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं का दु:खद निधन हुआ है। मैं उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।
अनूपपुर में खदान धंसने से दो महिलाओं की मौत
अनूपपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया जब कोयले की खदान धस गई। जिसमें दो महिलाएं डाब गई और उनकी मौत हो गई। घटना रामनगर थाना के बनगंवा नगर परिषद क्षेत्र की है। यहां प्रेमनगर साइडिंग में कोयले की खदान बंद कर दी गई थी। खदान में अवैध उत्खनन हो रहा था, तभी यह धंस गई। मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई।
पन्ना में गोली मारकर दो भाइयों की हत्या
जब भाई ही भाई का दुश्मन बन जाए तो क्या हो, ऐसा ही कुछ हुआ पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के गोल्ही मुड़िया गांव में जब बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर दो छोटे भाइयों की हत्या कर दी। बड़े भाई को ऐसी सनक सवार थी की गोली मां को भी लग गई ,उनकी हालत गंभीर हो गई।छोटा भाई ,बड़े भाई के मनसूबे से अंजान अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। तभी बड़ा भाई बेटे के साथ आया। उसने देसी कट्टा से फायरिंग कर दी। सात राउंड की फायरिंग में 5 गोली दोनों भाई और मां को लगी।
चरण सिंह, महेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह तीन भाई हैं। तीनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 27 मई शनिवार के दिन छोटे भाई नरेंद्र सिंह के बेटे का जन्मदिन था। पार्टी में नरेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह का पूरा परिवार व्यस्त था। तभी चरन सिंह व बेटे शुभम सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS