MP पुलिस को बड़ी कामयाबी , लाखों का माल जब्त ,तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

MP पुलिस को बड़ी कामयाबी , लाखों का माल जब्त ,तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
X
मध्यप्रदेश में लगातार आपराधिक गतिविधयां बढ़ती जा रही है। आए दिन हत्या-लूट और चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। ऐसे में रायसेन जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई 10 चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें करीब 10 लाख रुपए के सामान की रिकवरी की गई है।

रायसेन। मध्यप्रदेश में लगातार आपराधिक गतिविधयां बढ़ती जा रही है। आए दिन हत्या-लूट और चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। ऐसे में रायसेन जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई 10 चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें करीब 10 लाख रुपए के सामान की रिकवरी की गई है। चोरी के वारदातों में तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है,इन आरोपियों में एक नाबालिग भी है।

जेवरात हुए बरामद

इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस मे बताया कि आरोपियों ने मुखर्जी नगर, पटेल नगर, अवंतिका काॅलोनी, शरीफ कालोनी, ना. भारत नगर, तजपुरा, तहसील काॅलोनी, घाटमपुरा में सूने मकानों में चोरी की वारदात कर कुल 10 चोरी की स्वीकार किया है। चोरों से चोरी की जेवर भी बरामद किए गए है।

Tags

Next Story