MP NEWS; रतलाम पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 5 करोड़ से अधिक की शराब जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

MP NEWS; रतलाम पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 5 करोड़ से अधिक की शराब जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार
X
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बिलपांक थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस को बीती रात शराब से भरे दो कंटेनर पकड़े थे। इन दोनों कंटेनर में 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब बताई गई थी। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि शराब की कीमत 5 करोड़ 37 लाख की है।

रतलाम : मप्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की अभी एजेंसियां एक्टिव हैं, पुलिस और आबकारी की खास नजर अवैध शराब परिवहन पर है। इसी क्रम में बीती रात पुलिस प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे रतलाम पुलिस ने करीबन 5 करोड़ 37 लाख रूपए की शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे फिलहाल थाने में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक दोनों आरोपियों ने यह नहीं बताया है कि दोनों ये शराब लेकर कहा जा रहे थे।

शराब की कीमत 5 करोड़ 37 लाख रूपए

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बिलपांक थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस को बीती रात शराब से भरे दो कंटेनर पकड़े थे। इन दोनों कंटेनर में 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब बताई गई थी। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि शराब की कीमत 5 करोड़ 37 लाख की है। बता दें कि पकड़ाई गई अवैध शराब में 900 पेटी जेक डेनियल, 50 पेटी जेन्टलमेन जेक,100 पेटी जेक डेनियल हनी कुल 1050 पेटी अंग्रेजी शराब है। फ़िलहाल पुलिस ने सारे माल को जप्त कर इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। आयकर विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की।

पुलिस ने शराब से भरे दो कंटेनर पकड़े

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर के पास इस शराब को लेकर प्रयाप्त दस्तावेज नही मील है। इस वजह से दोनो चालको को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे ट्रक चालक शराब मुम्बई से यूपी की और लेकर जा रही थे। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालकों की पहचान भगवान पिता उमेरसिंह जाट निवासी बालन्द जिला रोहतक हरियाणा और सतीश कुमार पिता जगदीश जाट निवासी मलिदपुर हरियाणा के रूप में हुई है।

Tags

Next Story