सड़क पर पंचर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी बाइक, बैंक अधिकारी की मौत

भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित पिपलिया गांव में गुरुवार रात सड़क किनारे पंचर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक जा घुसी। इस हादसे में बाइक चला रहे केनरा बैंक के कृषि अधिकारी को गंभीर चोट आई थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहां कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार मूलत: जलगांव महाराष्ट्र निवासी नरेंद्र पाटिल (32) शीतल नगर बैरसिया में रहते थे और केनरा बैंक में कृषि अधिकारी थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन साल की बेटी और माता-पिता हैं। गुरुवार को वह फील्ड पर निकले थे। रात करीब सवा सात बजे ग्राम हबीबगंज सरखंडी से काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। नरसिंहगढ़ रोड स्थित पिपलिया गांव के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक सड़क किनारे पंचर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकरा गई। इस हादसे में नरेंद्र को गंभीर चोट आई थी। उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, वहां कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय नरेंद्र हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन उनके सिर और शरीर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं की फसल लदी हुई थी। घटना के समय चालक ट्राली खड़ी कर पहिये का पंचर बनवाने के लिए गया हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS