धार में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 बाइक्स के साथ आरोपी गिरफ्तार

धार में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 बाइक्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
X
पुलिस ने 9 मोटर सायकिल जब्त की गई, जिसकी कीमत 5 लाख रूपये है। पढ़िए पूरी खबर-

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की कवायद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक टीम बनाकर टांडा रोड बाग पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाखों की कीमत की 9 मोटरसाइकिल बरामद की है।

मामला बाग थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक टीम बनाकर टांडा रोड बाग पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एक व्यक्ति अपनी हीरो एचएफ डीलक्स क्र. Mp 11 mw 2975 लेकर ग्राम आगर की तरफ से आया। चेकिंग के लिए रोकने पर वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हीरु पिता फुल सिंह कन्नौज उम्र 19 वर्ष निवासी आगर का होना बताया। आरोपी ने बताया कि वाहन के कागजात उसके पास नहीं है।

उसके बाद एक मोटरसाइकिल चालक अपनी हौंडा सीबी साइन mp 11 mh 2595 को लेकर आगर की तरफ से आया। चेकिंग के लिए रोकने पर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। आरोपी घोटियादेव का निवासी है, जो नाबालिग है। उक्त वाहन के कागजात पूछने पर नहीं होना बताया। उपरोक्त दोनों वाहन चोरी के होने की शंका पर विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी हिरू से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथी सूर सिंह पिता बदन निवासी कदवाल, अजय पिता गुलाब सिंह निवासी घुटियादेव के साथ मिलकर पूर्व में राणापुर जिला झाबुआ, राजगढ़, धामनोद, खरगोन, इंदौर से 9 मोटरसाइकिल व एक पैशन प्रो की चोरी कर चुका है।

आरोपी ने आगे बताया कि अजय भिंल के पास एक होंडा साइन हिरू के पास दो स्प्लेंडर, राकेश के पास छुपा कर रखा गया है। उनकी निशानदेही से हीरू के घर से एक हौंडा शाइन आरोपी अजय के घर से दो स्प्लेंडर, आरोपी सुर सिंह के घर से दो स्प्लेंडर, आरोपी अजय के घर से एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल और हिरो होंडा मिलने पर चोरी होने की शंका पर विधिवत जब्त किया गया है। चोरी हुए वाहनों के संबंध में राजगढ़ जिला धार, राणापुर जिला झाबुआ, धामनोद जिला धार, इन्दोर व पुलिस थाना मेनगांव जिला खरगौन में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। इस प्रकार कुल 9 मोटर सायकिल जब्त की गई, जिसकी कीमत 5 लाख रूपये है।

Tags

Next Story