देवास में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 2 दर्जन बाइक्स के साथ एक गिरफ्तार

देवास में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 2 दर्जन बाइक्स के साथ एक गिरफ्तार
X
जब्त की गई बाईक की कीमत करीब 12 लाख रूपये बताई जा रही है, 1 अन्य आरोपी फरार। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। मध्यप्रदेश की देवास पुलिस ने एक बाइक चोर को धर दबोचा। वहीं 1 अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। पिछले दिनों से शहर में लागातार हो रही बाईक चोरी के मामले में आख़िरकार पुलिस ने सफलता हासिल कर ली। आरोपी के पास से चोरी की 2 दर्जन मोटरसायकलें जब्त हुई है। जब्त की गई बाईक की कीमत करीब 12 लाख रूपये बताई जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस में देवास ने SP डॉ. शिवदयाल सिंह ने खुलासा किया है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने एबी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसे युवक को पकड़ा है,जो अपने साथी के साथ मिलकर लॉक तोड़कर बाईक चुरा लेता था। पकड़ा गया आरोपी दुष्यंत उर्फ़ भोला देवास जिले के ही टौंकखुर्द थाने के ग्राम हरनावदा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो देवास के आवास नगर में किराए के मकान में रहता था।

आरोपी दुष्यंत से चोरी की 2 दर्जन बाईक्स जब्त हुई है, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रूपये बताई जा रही है। हालांकि दुष्यंत का एक और अन्य साथी अभी फरार है, जिसे जल्द पकड़ने का दावा भी देवास पुलिस कर रही है।

पूरे मामले का खुलासा देवास SP डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। देवास SP ने इस बात का भी आश्वासन दिया, कि जो लोग इनसे चोरी की बाइक्स खरीदते थे, उनकी तलाश करके इन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। साथ ही दुष्यंत उर्फ़ भोला के 1 और साथी को जल्द गिरफ्तार करने के साथ ही और भी लोग इस मामले में शामिल होने की आंशका जताई है।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरूस्कार देने की बात भी देवास SP ने कही। इतना ही नहीं इस पुलिस टीम को खुद देवास SP डॉ. शिवदयाल सिंह ने मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया।

Tags

Next Story