मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन ट्रैक से गिरा लोहे का टुकड़ा, बाइक सवार की मौत

भोपाल। एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित सुभाषा फाटक के पास निर्माणाधीन (Metro Project) मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन ट्रैक से लोहे का टुकड़ा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। एमपी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मरने वाला व्यक्ति सतपुड़ा भवन का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन हादसे के बाद से शोकाकुल है और कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
पुलिस के अनुसार राजेश कुमार पाल पिता परमानंद पाल (50) कैलाश नगर, सेमरा में रहते थे और सतपुड़ा भवन में नौकरी करते थे। सोमवार रात वह नौकरी से लौट रहे थे। उन्हें सुभाष नगर अंडर ब्रिज होते हुए प्रभात चौराहा से अपने घर जाना था, लेकिन सुभाष फाटक के पास निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट के पास पहुंचते ही उनकी चलती बाइक पर लोहे का भारी टुकड़ा आकर गिर गया। जिसे बाइक पलट गई। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां रास्ते में ही राजेश कुमार की मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS