सागर में बर्ड फ्लू की दस्तक, कर्मचारियों और मीट मार्केट के दुकानदारों की मीटिंग

सागर में बर्ड फ्लू की दस्तक, कर्मचारियों और मीट मार्केट के दुकानदारों की मीटिंग
X
जिले का पहला बर्ड फ्लू का केस राहतगढ़ में मिला है, बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से प्रशासन सतर्क। पढ़िए पूरी खबर-

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में भी अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते सागर जिला भी बर्ड फ्लू प्रभावित जिलों की लिस्ट में शामिल हो गया है। जिले का पहला बर्ड फ्लू का केस राहतगढ़ में मिला है, बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से प्रशासन अब सतर्क हो गया है और आज राहतगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग की गई।

बीती 8 जनवरी को राहतगढ़ के वार्ड नंबर 15 में एक घर से मृत कौवा बरामद किया गया था, जिसका सैंपल पशु चिकित्सा विभाग ने भोपाल भेजा था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी हरकत में आ गए है। इसे लेकर आज नगर परिषद में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के मीट मार्किट के दुकानदार और नगर परिषद के कर्मचारी आदि मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों द्वारा मीट मार्किट के दुकानदारों को जरूरी समझाइश दी गई।

इसके साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि जिले से कुल आठ केस जांच के लिये भेजे गए थे, जिनमें से राहतगढ़ से भेजे गए कौवे का सैंपल पॉजिटिव आया है, जिसमें h5n8 वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि इसमें पैनिक होने जैसी कोई बात नहीं है, बर्ड फ्लू पंछियो में होने वाली बीमारी है, इंसानों में होने वाली नहीं है।

Tags

Next Story