BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को कोरोना, देखिए संक्रमित नेताओं की फेहरिस्त

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रभात झा ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। प्रभात झा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मैं पार्टी के कार्य से पिछले 7-8 दिनों से ग्वालियर में था। अस्वस्थता महसूस होने एवं डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आये हैं अपना टेस्ट करवा लें। ईश्वर की कृपा और आप सबके स्नेह व आशीर्वाद से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर फिर से पार्टी कार्य और जन सेवा में लौटूंगा।
एमपी अब तक कोरोना पॉजिटिव नेता :-
भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
मंत्री अरविंद भदौरिया
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी
सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा
धार विधायक नीता वर्मा
पूर्व विधायक जितेंद्र डागा
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू
इंदौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव
टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी
पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी
मंत्री तुलसी सिलावट
मंत्री रामखेलावन पटेल
संगठन महामंत्री सुहास भगत
संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
मंत्री प्रभुराम चौधरी समेत कई और नेताओं का कोरोना हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS