BJP 2nd Candidate List : दिल्ली दरबार में हुई MP BJP के नेताओं की पेशी , 13 सितंबर को आ सकती है भाजपा की दूसरी सूची

BJP 2nd Candidate List :  दिल्ली दरबार में हुई MP BJP के नेताओं की पेशी , 13 सितंबर को आ सकती है भाजपा की दूसरी सूची
X
दरअसल कल शाम सीएम शिवराज ( cm shivraj ) , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( v d sharma ) , केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शाम को दिल्ली ( delhi ) गए थे । जहां पर उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बड़ी बैठक हुई है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( mp election ) होना है जिसकों लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी है । जिस क्रम में भाजपा के द्वारा तो पहली सूची तक जारी कर दी गई है लेकिन कांग्रेस में अभी बैठकों का दौर ही जारी है और खबर आ रही है कि 13 सितंबर को भाजपा की दूसरी सूची जारी हो सकती है ।

दरअसल कल शाम सीएम शिवराज ( cm shivraj ) , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( v d sharma ) , केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शाम को दिल्ली ( delhi ) गए थे । जहां पर उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बड़ी बैठक हुई है । बैठक में पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर चर्चा हुई है । इस चर्चा में लगभग 64 सीटों पर फोकस ( BJP 2nd Candidate List) रहा है । यह 64 सीट वह है जिनपर भाजपा पिछली बार चुनाव हारी थी ।

जिसके बाद बताया जा रहा है कि भाजपा के द्वारा कल 13 सितंबर को दूसरी सूची जारी हो सकती है । जिसमें इन 64 सीटों के प्रत्याशियों के नाम होने की संभावना है । लेकिन पार्टी पहली सूची की विरोध देखते हुए कोई भी कदम फूंक फूंक कर रख रही है इसके लिए भाजपा जो उम्मीदवार नाराज होकर पार्टी के लिए परेशानी खड़ा कर सकते है उन्हे लिस्ट आने से पहले ही संपर्क कर विश्वास में ले सकती है ।

Tags

Next Story