BJP 2nd Candidate List : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज , दिल्ली में लगेगी दूसरी सूची के नामों पर अंतिम मुहर

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव ( MP ELECTION ) होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही प्रमुख दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । एक तरफ जहां भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है जिसमे 39 विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा हुई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में लगी है । इसी क्रम मे आज भाजपा की दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति ( BJP Central Election Committee meeting ) की बैठक आज होने जा रही है ।
खबर है कि इस बैठक के बाद आज भाजपा अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है । जिसमें लगभग 64 सीटों के नाम हो सकते है । बताया जा रहा है कि इन 64 नामों को तय किया जा चुका है और इनमें आज केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा मुहर लगाई जानी है । जिसके बाद आज शाम यह टिकट जारी होना तय माना जा रहा है ।
आप को बता दे कि दिल्ली में आज होने वाली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में किया जा रहा है । जहां पर आज छत्तीसगढ़, राजस्थान,मध्य प्रदेश को लेकर चुनावी रणनीति बनाई जानी है और टिकटों में भी मुहर लगने की संभावना है ।
ऐसे में मध्य प्रदेश से कुछ नाम सामने आ रहे है जिनमें राजनगर से बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस , अरविन्द पटेरिया , राधोगढ से हीरेन्द्र सिंह बंटी , बैतूल से हेमंत खंडेलवाल , दमोह – सिद्धार्थ मलैया, छिंदवाड़ा – बंटी साहू, शाजापुर – अरुण भीमावत, निवास – राम प्यारे कुलस्ते , डबरा से इमरती देवी , नागदा से दिलीप सिंह शेखावत के नाम है । जो कि लगभग तय माने जा रहे है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS