BJP Candidate List: क्यों कटा कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट, क्या बल्ला कांड के कारण गिरी गाज ?

BJP Candidate List: क्यों कटा कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट, क्या बल्ला कांड के कारण गिरी गाज ?
X
बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है, इस लिस्ट में इंदौर-3 निर्वाचन क्षेत्र से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया है। उनकी जगह इंदौर- तीन से इस बार गोलू शुक्ला को पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा है।

BJP Candidate List: इंदौर। मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची शनिवार शाम को जारी कर दी, जिसमें 92 उम्‍मीदवारों के नाम हैं। इस बार इंदौर-3 कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय जो वर्तमान विधायक हैं उनका टिकट पार्टी ने काट दिया है। कई लोगों का मानना है कि बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व 2019 में हुए बल्ला कांड के कारण नाराज थी । ऐसे में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि, जब मेरे पिता कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिला लगभग तभी यह बात स्पष्ट हो गई थी कि मुझे तो इस बार टिकट नहीं मिलेगा। पार्टी ने गोलू शुक्ला के ऊपर अपना भरोसा जताया है।

आकाश ने पार्टी के फैसले को स्वीकारा

उन्होंने आगे कहा कि हमें खुशी है, हमने इस फैसले को स्वीकार किया क्योंकि यह पार्टी के हित में है। आने वाले वक्त में पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी हम उस पर काम करेंगे, हमने पिछले साढ़े चार सालों में क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं। बीजेपी सरकार की योजनाओं को अपने विधानसभा के लोगों तक पहुंचाया। हमने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ इंदौर-3 निर्वाचन क्षेत्र की जनता के लिए काम किया है और आगे भी करने का काम करेंगे। अब मुझे विश्वास है कि हम आने वाले वक्त में गोलू शुक्ला के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य करेंगे।

क्या बल्ला कांड के कारण कटा आकाश का टिकट ?

साल 2019 में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ‘बल्ला कांड’ को लेकर चर्चा में थे, उस समय इंदौर के एक जर्जर मकान पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई का जी रही थी। नगर निगम की कार्रवाई के पहले आकाश विजयवर्गीय वहां अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे और ये कार्रवाई देख आकाश विजयवर्गीय को गुस्सा आया और नगर निगम अधिकारियों को बल्ले से पीटने लगे इसी कारण ही बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व आकाश से नाराज था और पार्टी ने अनौपचारिक रूप से आकाश विजयवर्गीय को इस कारण चेतावनी दी थी कि और आकाश को इस तरह से हरकतों से बचने की सलाह दी थी, हालांकि बाद में निगम अधिकारियों ने कहा था कि उनके साथ कोई घटना नहीं घटी थी ।

कौन है गोलू शुक्ला

बता दें कि बीजेपी ने जिस इंदौर-3 निर्वाचन क्षेत्र से आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट कर गोलू शुक्ला को टिकट दिया गय़ा है वे इंदौर-1 के कांग्रेस विधायक और इस सीट के उम्मीदवार संजय शुक्ला के चचेरे भाई हैं। गोलू शुक्ला ने टिकट मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुझ जैसे छोटे-से कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने के लिए मैं बीजेपी संगठन का आभार व्यक्त करता हूं। मैं वर्तमान विधायक आकाश विजयवर्गीय की ओर से किए गए कामों और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाऊंगा।

Tags

Next Story