MP ELECTION 2023;विस चुनाव से पहले BJP ने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष किए नियुक्त, जानें पार्टी ने किसे सौंपा जिम्मा

MP ELECTION 2023;विस चुनाव से पहले BJP ने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष किए नियुक्त, जानें पार्टी ने किसे सौंपा जिम्मा
X
विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दो कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है। जिसमे छिंदवाड़ा में प्रियवर सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं इंदौर ग्रामीण में घनश्याम नारोलिया की नियुक्ति की है।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार बीजेपी द्वारा पार्टी के हित में एक से बढ़कर एक कदम उठा रहे है। इसी कड़ी में आज भोपाल में भाजपा की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा बचे हुए 94 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम आज जारी कर सकते है। तो वही दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दो कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है। जिसमे छिंदवाड़ा में प्रियवर सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं इंदौर ग्रामीण में घनश्याम नारोलिया की नियुक्ति की है।

नियुक्ति को लेकर आदेश जारी

बता दें कि इंदौर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर को सोनकच्छ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद से यह पद खाली पड़ा था। जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने घनश्याम नारोलिया को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बनाया हैं। वहीं छिंदवाड़ा में प्रियवर सिंह को नियुक्त किया गया है। नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से जारी करने के आदेश भी जारी कर दिए है। बता दें कि 17 नवंबर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको देखते हुए बीजेपी द्वारा तैयारियां तेज कर दी है।

Tags

Next Story