BJP Audio Viral : मध्यप्रदेश भाजपा में पैसों में बिक रहे पद, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप

देवरी : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजपी की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बीजेपी नेता पार्टी से पलायन कर अन्य दलों में जा रहे है तो वहीं नेता अपनी ही पार्टी का पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। हाल ही में प्रदेश में पैसों से पद बेचे जाने का मामला सामने आया है।
दरअसल, देवरी नगर पंचायत उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता जगदीश चौरसिया का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में पूर्व भाजपा विधायक पर पैसे लेकर अध्यक्ष पद दिलाने का आरोप लगा है। पूर्व भाजपा विधायक रामकिशन पटेल पर नपा अध्यक्ष बनाने के लिए 24 लाख रूपए लेने की बात ऑडियो में कही जा रही है। ऑडियो में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार को भी 4 लाख रूपए देने की बात भी कही है। ऑडियो में भाजपा नेता जगदीश चौरसिया बोलते है कि मैने रामकिशन जी को 24 लाख रूपये दिए थे, जिसमें से 10 लाख रूपए ही वापस मिले है। मैने पार्टी की बहुत सेवा की है। मेरे साथ अन्याय हुआ है। में बहुत आहत हूं।
वायरल ऑडियो सामने आने के बाद से बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि हम इस वायरल ऑडियो की पूरी तरह से पुष्टि नहीं करते है। वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आई है। लेकिन ऑडियो आने के बाद से भाजपा में पदो के बेंचे जाने को लेकर कई सवालिया निशान खड़े होने लगे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS