BJP Manifesto 2023: BJP कल जारी कर सकती है अपना घोषणा पत्र, किसान, महिला सहित जानें किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

भोपाल ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता से पार्टी के हित में समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में कल यानिं की 10नवंबर को धनतेरस के शुभ अवसर पर भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। इस पत्र में ज्यादातर फॉक्स किसान,युवाओं और महिलाओं पर किया गया है।
वचन पत्र में युवाओं, महिलाओं पर ज्यादा फोकस
भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में गांव को लेकर बड़ी प्लानिंग रहेगी। इसके साथ महिलाओं-किसानों पर ज्यादा फोकस रहेगा। इस मैनिफेस्टो में महिलाओं से सुरक्षा का वादा समेत शिक्षा और रोजगार पर भी खास फोकस रहेगा। वहीं लाड़ली बहनों को 3000 देने का वादा भी किया जा सकता हैं।आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी कर चुकी हैं। इस बार पार्टी ने ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ का नारा दिया है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े वादे किए हैं।
03 दिसंबर को होगा किस्मत का फैसला
बता दे कि प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं ।जिसका आयोजन एक चरण में किया गया है । ऐसे में दोनों पार्टियों के पास प्रचार प्रसार के लिए सीमित समय शेष रह गया है। जिसको देखते हुए दोनों पार्टी के स्टार प्रचारक प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों का दौरा कर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे है। अब देखना ये है कि 03 दिसंबर को किसके किस्मत के खुलते है दरवाजे और किसके हाथ लगती है असफलता ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS