NIWARI NEWS; चुनाव से पहले BJP की बढ़ी मुस्किले, भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं को पैसों का दिया लालच, वीडियो वायरल

निवाड़ी : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज 16 दिनों का सामने बचा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी जनता को रिझाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। तो वही दूसरी तरफ प्रचार पसार के दौरान चयनित उम्मीदवार जनता को साधने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल सिंह यादव जनता को वोट के बदले नोट का लालच देते दिखाई दे रहे है। मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
शिशुपाल सिंह यादव पृथ्वीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी
मिली जानकारी के अनुसार शिशुपाल सिंह यादव पृथ्वीपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी है। जिन पर धार्मिक भावनाएं भड़का कर एवं धर्म के नाम पर राशि देकर मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप है। इसके साथ ही देवी मां के दरबार ग्राम चिरपुरा में करीब साढ़े पांच लाख रुपए देने और माता व बहन मतदाताओं को लालच देकर अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मामले का वीडियो सामने आया। इस बात की जानकारी जब निवाड़ी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह दांगी को लगी तो उन्होंने चुनाव आयोग से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
कैंडिडेट के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज
इसके बाद जब आयोग ने जांच पड़ताल की तो जानकारी सही मिलने के चलते बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रभारी एफएसटी राकेश सिंह ने शिशुपाल सिंह यादव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया। बता दें कि इसके पहले भी बीजेपी के कोई नेताओं के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। जिसमे कोई वोट बूत खरीदने की बता कह रहे है, तो कही लोगों को शराब बाटी जा रही है। हालांकि इनमे से कुछ वीडियो नए तो कुछ पुराने है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS