MP ELECTION 2023: जबलपुर में वोटिंग के बाद आपस में भिड़े बीजेपी- कांग्रेस के कार्यकर्ता, जमकर हुई पत्थरबाजी

MP ELECTION 2023: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। शहर की पूर्व विधानसभा स्थित कृष्णा कॉलोनी के सामने मतदान खत्म होने के 20 मिनट पहले भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के समर्थकों के सामने आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में काफी बहसबाजी भी हुई है। दोनों ओर से फायरिंग और पथराव शुरू हो गया। कई हवाई फायर किए गए। भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर और उनके समर्थक वहां से भागे। उन पर सुअरमार बम फेंके गए। सोनकर, उनके चार समर्थक समेत एक एएसआई छर्रे लगने के कारण घायल हो गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए। देर रात तक भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी आदित्य प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पूरे मामले का संज्ञान लिया है। वायरलेस सेट पर कॉल कर पुलिस बल बुलाया गया था, लेकिन घमापुर चौक पर तैनात बल मौके पर नहीं पहुंचा। एसपी ने वहां तैनात अधिकारियों और जवानों को वायरलेस सेट पर ही निलम्बित करने के आदेश दे दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS