MP ELECTION 2023: BJP ने दो सीटों से सस्पेंस किया खत्म, गुना और विदिशा से इन्हे बनाया गया उम्मीदवार, छठवीं लिस्ट जारी

MP ELECTION 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है।कांग्रेस और बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सभी को चुनावी मैदान में सक्रिय कर प्रचार प्रसार के काम में लगा दिया है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने जहां 230 सीटों पर प्रत्यशियों के नाम जारी कर दिए है।तो वही बीजेपी ने अभी तक सिर्फ 228 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए है। इसी साथ ही गुना और विदिशा की सीटों को पार्टी द्वारा होल्ड पर रखा गया था। जिसके नामों से आज पर्दा उठ चुका है। विदिशा से मुकेश टंडन और गुना पन्ना लाल शाक्य भाजपा प्रत्याशी घोषित किया है।
प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान
बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर मतदान होने है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के पास महज कुछ ही दिनों का समय बचा है। जिसके चलते दोनों ही पार्टी एक दूसरे की इमेज जनता के सामने गिराने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। तो वही दोनों राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्याशी के चयन को लेकर अपनी पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। जिसके चलते दोनों ही पार्टियों की मुश्किलें चुनाव से पहले बढ़ने लगी है।
निशा को कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट
टिकट की आस को लेकर लगातार हर कोई पार्टी हाई कमान का दरवाजा खटखटाने में लगा है। तो वही दूसरी तरफ एक ऐसा इंसान भी है जिसने कलेक्टर की पद छोड़ पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाना चाहा लेकिन इसमें भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। हम बात कर रहे है डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की। जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन इसके बाद भी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दी गई। कयास लगाए जा रहे थे कि निशा को अमला क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देगी। लेकिन पेच फसने की वजह से कोंग्रस ने किसी और को उम्मीदवार बना दिया। हालांकि निशा ने कांग्रेस जरूर ज्वाइन कर लिया है। अब देखना ये है कि बीजेपी द्वारा जारी इन दिनों उम्मीदवारों के नाम पर सियासत कितनी गरमाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS