Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में जुटी भाजपा, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा ग्रैंड वेलकम

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) 27 जून को भोपाल (bhopal) दौरे (tour) पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के ग्रैंड वेलकम (grand welcome) के लिए भारतीय जनता पार्टी (bjp) तैयारियों में जुट गई है। भाजपाकी केंद्रीय नेतृत्व ने तैयारियों की कमान ली है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को भोपाल आगमन की तैयारियों हेतु मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
दी गई जानकारी
आशीष अग्रवाल ने बताया कि भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santhosh) के साथ राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ (Tarun Chugh) भोपाल (Bhopal) के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।
आप को बता दें कि राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल में पार्टी के बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।
27 जून को भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री @narendramodi , BJP राष्ट्रीय संगठन महामंत्री @blsanthosh और राष्ट्रीय महामंत्री @tarunchughbjp ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया@shivprakashbjp @PMuralidharRao @HitanandSharma
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS