Churhat Vidhan Sabha Seat: पूर्व मुख्यमंत्री की इस सीट पर 2018 पर बीजेपी ने तोड़ा था समीकरण, इस बार क्या कहती चुरहट की जनता

Churhat Vidhan Sabha Seat: चुरहट। मध्य प्रदेश में आने वाले 17 नवंबर को मतदान होना है, आने वाले दो दिनों के भीतर चुनाव प्रचार पर भी लगाम लग जाएगी। राजनीतिक दल पिछली चुनाव के हार जीत का सबक लेते हुए ऐड़ी चोटी का जोड़ लगा रहे हैं। तो वहीं प्रदेश की सीधी विधान सभा सीट अपने आप में बड़ा स्थान रखने लगी है। सीधी जिले के तहत 4 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें 3 सीट सामान्य वर्ग के लिए है. इसमें चुरहट विधानसभा सीट भी शामिल है, इस सीट पर पिछले चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ था. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे को बीजेपी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
कैसा है चुरहट का विधान सभा सीट का इतिहास
2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो चुरहट सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान ताल ठोक रहे थे, तो वहीं बीजेपी के शरदेंदु तिवारी ने चुनाव में जीत हासिल की थी। शरदेंदु तिवारी को 77,909 वोट मिले तो कांग्रेस के अजय अर्जुन सिंह के खाते में 70,507 वोट आए. यहां पर मुकाबला बेहद कांटे का रहा और बीजेपी ने 6,502 मतों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया था। इस बार बीजेपी ने चुरहट सीट से शरदेंदु तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया, तो वहीं कांग्रेस की तऱफ से इस अजय सिंह राहुल चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है। इस बार देख होगा कि कौन चुरहट की जनता के दिल में अपनी जगह बना पाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS