Jan Ashirwad Yatra : 3 सितंबर से जन-आर्शीवाद यात्रा निकालेगी भाजपा , यह रहेगा रूट

Jan Ashirwad Yatra : 3 सितंबर से जन-आर्शीवाद यात्रा निकालेगी भाजपा , यह रहेगा रूट
X
भाजपा के द्वारा जनता को सरकार के कार्यों से जोड़ने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जानी है । इसकी जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसके लिए दोनों ही मुख्य दल कांग्रेस और भाजपा लगातार तैयारी करने में जुटे हैं । इसी क्रम में अब भाजपा ( BJP) के द्वारा जनता को सरकार के कार्यों से जोड़ने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा ( Jan Ashirwad Yatra ) निकाली जानी है । इसकी जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है ।

आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने किया और जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी संगठन के द्वारा 3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जानी है ष जिसका शुभारंभ चित्रकूट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाना है और साथ ही यह यात्रा 24 सितंबर तक चलने वाली है । इस दौरान यह यात्रा 10000 किलोमीटर का सफर तय करने वाली है । इस यात्रा का नारा फिर इस बार भाजपा की सरकार है । इस जन आशीर्वाद यात्रा का संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है। इसके अलावा केंद्रीय टोली में लता वानखेड़े, ओम प्रकश धुर्वे, अश्विन्नी राय समेत 9 भाजपा नेताओं को शामिल किया है।

यह है यात्रा का रोडमेप

  • यात्रा क्रमांक -1 विंध्य संभाग के चित्रकूट से 3 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
  • यात्रा क्रमांक - 2 महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ भी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ही करेंगे।
  • यात्रा क्रमांक - 3 इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर से प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
  • यात्रा क्रमांक - 4 उज्जैन संभाग से 4 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
  • यात्रा क्रमांक - 5 ग्वालिय-चंबल संभाग के श्योपुर से 6 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।

Tags

Next Story