BJP LEADER DIED; टिकट मिलने की खुशी में BJP नेता की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम, जानें पूरी खबर

सीहोर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में इलेक्शन कमिशन ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसको देखते हुए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। जिसमे इस बार लिस्ट में 57 प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया है। जिनमे सीएम शिवराज, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है। टिकिट मिलने की खुशी प्रत्याशियों में इस कदर है कि चारों तरफ उम्मीदवार दिल खोकर ख़ुशी माना रहे है। लेकिन बीजेपी के नेता की ये ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं रही और देखते देखते भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता जश्न मानते हुए मौत के आगोश में समा गए।
जश्न मानाने के दौरान BJP अल्पसंख्यक नेता की मौत
हम बात कर रहे है, सीहोर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता और नगर मंडल अध्यक्ष शमा पठान की। जिन्होंने जश्न के दौरान कस्बा क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की और कार्यकर्ताओं के साथ बम फटाके फोड़े। इसी दौरान पटाखे खत्म होने पर नजदीकी पिपलिया मीरा में आतिशबाजी सामग्री लेने के लिए निकले और तबीयत बिगड़ने पर अचानक रास्ते में मौत हो गई। नेता जी की अचानक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
खुशी का माहौल शोक में हुई तब्दील
बता दें कि अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष पठान सोमवार शाम सीहोर विधानसभा सीट से सुदेश राय के भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पर जश्न मना रहे थे, तभी अचानक तबीयत बिगड़ गई और नेता जी की मौत हो गई। अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता की मौत से खुशी का माहौल शोक में तब्दील हो गया। परिवार के साथ साथ पार्टी में भी शोक की लहर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS