Anuppur news; MP में आदिवासियों के साथ बर्बरता, BJP नेता ने सरेआम युवक को चप्पलों से पीटा, कमलनाथ ने CM से मांगा इस्तीफा

भोपाल ; मध्यप्रदेश में आदिवासियों के साथ आत्याचार की वारदात लगातार बढ़ती ही जा रही है। पहले पेशाब कांड फिर आदिवासी शिक्षक के साथ मारपीट, तो वही अब एक फिर बीजेपी नेता द्वारा आदिवासी ग्रामीण को चप्पलों से पीटने का मामला सामने आया है। जहां कथित बीजेपी नेता ने सरेआम दिनदहाड़े एक युवक को पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है। इस मामले का खुलासा होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी द्वारा आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए सीएम शिवराज से इस्तीफे की मांग की।
आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही
इस मामले में कमलनाथ ने शिवराज को घेरते हुए ट्ववीट कर लिखा कि - शिवराज सिंह आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है।
आदिवासी अत्याचार में MP नंबर वन
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता। आपने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। जिसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है।
जय गणेश को पार्टी से किया गया बेदखल
वही इस मामले का खुलासा होने के बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष जय गणेश को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। इसके साथ ही इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि पार्टी में ऐसे लोगों की जरुरत नहीं है। इस कार्यकर्ता को पद से हटा दिया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद अब आरोपी जय गणेश ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि पीड़ित को सदमे से बाहर लाने के लिए ऐसा किया। मामले की जानकारी लगते ही आरोपी नेता पर एससी एसटी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
जानें पूरी मामला
बता दें कि जमुड़ी गांव के रहने वाले बरनू सिंह गोंड अपने एक परिचित भोमा सिंह के साथ बाइक में सवार होकर अनूपपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अनूपपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन से उनकी टक्कर हो गई। जिस वाहन से उनका एक्सीडेंट हुआ वह बीजेपी नेता का निकला। टक्कर के चलते बाइक सवार बुजुर्ग भोमा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके साथी बरनू सिहं गोंड की नेता ने चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर दिया। गंभीर चोट के चलते भोमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS