Singrauli news: बीजेपी नेता के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोली, FIR दर्ज, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बीजेपी विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। गोली लगाने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि आरोप युवक बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य है।
अपनी विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि ये हादसा गुरुवार की शाम करीब 6 बजे की है, जब भाजपा विधायक के बेटे विवेक वैश्य और सूर्य प्रकाश खैरवार के बीच मोरवा इलाके में किसी बात के चलते पहले मारपीट हो गई। इसके बाद विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि विवेकानंद वैश्यने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। इससे सूर्य प्रकाश खैरवार के कलाई में गोली लग गई।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
पीड़ित की शिकायत पर मोरवा थाना पुलिस ने आरोपि के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। फ़िलहाल अभी तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। गनीमत रही की हादसे की वजह से युवक को ज्यादा हानि नहीं पहुंची।
विवेकानंद वैश्य कई वारदातों को अंजाम दे चुका है
इस मामले में सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं कांगेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चन्देल ने आरोप लगया कि 10 साल में विवेकानंद वैश्य कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बीजेपी नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. गुरुवार को भी काफी समय बाद एफआईआर दर्ज की गई।
मप्र में आदिवासियों पर अत्याचार कब रुकेंगे ?
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) August 4, 2023
कुछ समय पहले भाजपा नेता द्वारा आदिवासी पर पेशाब करने की घटना सामने आई थी, जिस घटना से पूरी दुनिया मे प्रदेश शर्मसार हुआ था, अब सिंगरौली से भाजपा विधायक के पुत्र द्वारा आदिवासी भाई सूर्या पर गोली चलाने की घटना सामने आई है, दोषी के खिलाफ… pic.twitter.com/2My5I0eFyN
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS