मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रही भाजपा विधायक दल की बैठक, जानिए दिए गए क्या निर्देश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रही भाजपा विधायक दल की बैठक, जानिए दिए गए क्या निर्देश
X
मुख्यमंत्री निवास में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक इस बार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 मार्च से शुरु हो रही इस योजना का लाभ किस तरह से पात्रों को दिलाना है, इसके लिए विधायकों को पूरी सर्तकता रखनी होगी। बैठक को मुख्यमंत्री चौहान के अलावा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व संसदीय कार्यमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने भी संबोधित किया।

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक इस बार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 मार्च से शुरु हो रही इस योजना का लाभ किस तरह से पात्रों को दिलाना है, इसके लिए विधायकों को पूरी सर्तकता रखनी होगी। बैठक को मुख्यमंत्री चौहान के अलावा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व संसदीय कार्यमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने भी संबोधित किया।

हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दें

बैठक में विधायकों से कहा गया है कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर देनी है। विधायकों को मौजूदा बजट का भी अध्ययन करना होगा,कि उनमेंं हितग्राही योजनाओं के लिए इस बार कितने बजट का प्रावधान किया गया हैै। विधायकों से कहा गया है कि उनके द्वारा हितग्राहियों से संपर्क और संवाद बनाया जाए और उन्हें बताया जाए कि भाजपा की सरकार से पहले किसी भी सरकारों ने गरीबों,किसानों,बहनों ,युवाओं और सभी वर्गों का ध्यान नहीं दिया है।

बहना योजना के लिए दिए ये निर्देश

बैठक मेंं विधायकों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। सभी विधायकों के आईपैड पर योजना का प्रोफार्मा भी भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान कुछ विधायकों ने सवाल किया कि योजना के तहत पात्रों से स्थानीय मूल निवास पत्र देने की बात कही जा रही है,जबकि कई ऐसे बहनें है,जिनकी शादी दूसरे जिलों में हुई है,ऐसे में उनका स्थानीय मूल निवास पत्र कैसे मिल पाएगा,इस पर विधायकों से कहा गया कि उनके द्वारा ऐसे पात्रों के निवास पत्र सत्यापित कराएं जाए,कि उनकी शादी वहां हुई है,जहां के पते पर उनके द्वारा योजना के लिए आवेदन किया जा रहा है।

Tags

Next Story