भाजपा नेतृत्व ने दिल्ली में 200 पार का लक्ष्य थमाया, भोपाल आते ही मुख्यमंत्री ने बुला ली मंत्रियों की बैठक

भाजपा नेतृत्व ने दिल्ली में 200 पार का लक्ष्य थमाया, भोपाल आते ही मुख्यमंत्री ने बुला ली मंत्रियों की बैठक
X
दिल्ली में मंगलवार को खत्म हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मध्यप्रदेश संगठन को अबकि बार 200 पार का लक्ष्य थमाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली से लौटते ही सीएम हाउस में आज मंत्रियों की बैठक बुला ली है।

भोपाल। दिल्ली में मंगलवार को खत्म हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मध्यप्रदेश संगठन को अबकि बार 200 पार का लक्ष्य थमाया गया है। मंगलवार को शीर्ष नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य जिम्मेदार नेताओं से संगठन के बारे में वन टू वन चर्चा की और स्पष्ट कर दिया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर नेता घर-घर पहुंचे और लोगों को बताएं कि जो काम बीजेपी की सरकार कर रही हैं,वे पहले कभी नहीं हुए। भाजपा का पर्याय विकास है,यह जनता के अच्छी तरह से समझ आ जाना चाहिए। सूत्रों की माने तो शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को भी अलग से एक बैठक बुलाई है,जिसमें मध्यप्रदेश समेत चुनावी राज्यों के बारे में अहम फैसले हो सकते है। इधर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने आवास पर मंत्रियों की बैठक बुलाई हैं।

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में दो दिन चली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यपरिषद की बैठक में मध्यप्रदेश संगठन और सरकार के कामकाजों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां आने वाले कुछ महीनों के रोडमैप से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया,तो वहीं प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमो‍ं की जानकारी दी। बैठक में संगठन महामंत्री हितानंद ने भी आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से मध्यप्रदेश में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने भी अपने प्रदेश प्रवास की रिपोर्ट वरिष्ठ नेताओं को दी,तो अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश में किस तरह सेे मोर्चा द्वारा बस्तियों में पहुंचकर काम किया गया और उसका किस तरह से संगठन को लाभ मिलेगा।

पार्टी से जुड़े सूत्रों की माने तो बैठक में शीर्ष नेतृत्व द्वारा मध्यप्रदेेश संगठन को अबकि बार 200 पार का लक्ष्य दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से साफ तौर पर कह दिया कि जहां भाजपा के विधायक है,वे सीटें किसी भी कीमत में खोना नहीं चाहिए,इसलिए संगठन और सरकार में बैठे लोग बैठकें कर रणनीति बनाएं और जहां भी कमजोर स्थिति उसे सुधारने का प्रयास किया जाए। इसके अलावा जहां कांग्रेस लगातार जीत रही है,वहां पर पूरी ताकत झोंकी जाए,जिससे वे सीटें भी बीजेपी को मिल सकें। बैठक में कांग्रेस के बड़े नेताओं की विधानसभा सीटों को घेरने के लिए चुनावी रणनीति में दक्ष नेताओं को जिम्मेदारी देने की बात कहीं गई है।

आज फिर होगी महत्वपूर्ण बैैठक

सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय कार्यपरिषद की बैठक समाप्त होने के बाद बुधवार को शीर्ष नेतृत्व ने संगठन के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी मौजूद रहने की संभावना है। बताया गया है कि इस बैठक में इस वर्ष उन राज्यों के बारे में संगठनात्मक निर्णय लिए जा सकते है। सूत्रों का यह भी कहना है कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में फेरबदल एक दो दिन में हो सकता है,जिसमें मध्यप्रदेश से आने वाले कुछ मंत्रियों की छुट्टी संभावित बताई जा रही है,जबकि प्रदेश से निर्वाचित कुछ सांसदों को पहली बार मंत्री की कुर्सी पर बैठाया जा सकता हैं।

सीएम ने आज बुलाई मंत्रियों की बैठक

राष्ट्रीय कार्यपरिषद की बैठक के एक दिन बाद यानि कि 18 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी मंत्रियों को तलब किया है। मु्ख्यमंत्री निवास पर सुबह 10:30 बजे सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री चौहान संवाद करेंगे और उनसे एक फरवरी से मध्यप्रदेश में शुरु होनेे वाली विकास यात्राओं की तैयारियों के बारे में जानकारी ली जाएंगे। मुख्यमंत्री विकास यात्रा के अलावा आगामी कार्यक्रमों को लेकर मंत्रियों को मार्गदर्शन देंगे। गौरतलब है कि सरकार 1 फरवरी से प्रदेश में विकास यात्राएं आयोजित कर रही है। इन यात्राओं में प्रदेश भर में लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को यात्रा से जोड़ा जाएगा। योजनाओं और कामों को जनता को बताया जाएगा। इसको लेकर पिछले दिनों सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी किए हैं। यात्राओं की रूपरेखा जिले के प्रभारी मंत्री से चर्चा कर कलेक्टर तैयार करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने बीती 2 जनवरी को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें सीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों को काम से जनता की जिंदगी बदल देने का मंत्र दिया था।

Tags

Next Story