भाजपा विधायक ने सीएम शिवराज से की मंत्री सिसोदिया की शिकायत!, बोले....

भाजपा विधायक ने सीएम शिवराज से की मंत्री सिसोदिया की शिकायत!, बोले....
X
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं में खींचतान जारी है। बीते दिनों सागर के मंत्रियों का विवाद शांत नहंी हुआ की अब प्रदेश सरकार के एक और मंत्री की सीएम शिवराज से शिकायत की गई है। मंत्री जी पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज कराने का आरोप लगा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं में खींचतान जारी है। बीते दिनों सागर के मंत्रियों का विवाद शांत नहंी हुआ की अब प्रदेश सरकार के एक और मंत्री की सीएम शिवराज से शिकायत की गई है। मंत्री जी पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज कराने का आरोप लगा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलारस से भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने सीएक शिवराज सें प्रदेश के पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया की शिकायत की है। मंत्री सिसोदिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मामले दर्ज कराने का आरोप है। खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री आवास पर शिवपुरी कोर कमेटी की बैठक हुई थी, उसी दौरान कोलारस विधायक बीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की शिकायत की, उन्होंने कहा कि मंत्री जी उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले में अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थी। स्थानीय मीडिया और नेताओं ने इस मामले को उठाया था। मामले को लेकर मंत्री ने सख्त एक्शन भी लिया था। इसके बाद प्रशासन ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी जिसको लेकर भाजपा नेताओं में खींचतान बढ़ गई थी।

Tags

Next Story