MP NEWS: मुस्लिम वोटर्स को लेकर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कहा मुस्लिम मुझे नहीं देते वोट....जानें पूरा मामला

खंडवा : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहे है। वैसे वैसे सियासी बयानबाजी तेज होते जा रही है। जहां बीजेपी प्रदेशभर में दौरा कर जनता का मत हासिल करने की कोशिश कर रही है। तो वही दूसरी तरफ खंडवा के बीजेपी विधायक ने मुस्लिम वोटर्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया। जिसमे उन्होंने साफ कहा कि मुस्लिम वर्ग उन्हें वोट नहीं देता। अगर देता भी तो उन्हें 300 से 400 से ज्यादा वोट नहीं मिलते। जबकि बीजेपी पार्टी लगातार जनता के हित में कोई सारी योजना चला रही है। चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लिम सभी को लाभ मिल रहा है । बावजूद इसके मुस्लिम का मत उन्हें नहीं मिलता।
विधायक जी ने अपने बयान से लिया U टर्न
बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा के इस बयान की वजह से एक बार फिर बीजेपी नेता सुर्खियों में बने हुए है। बता दें कि हाल ही में विधायक वर्मा शहर के मुस्लिम बहुल इलाके में संजीवनी क्लीनिक के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के पहुंचे थे। इसके दौरान उन्होंने जनता को संबोदित करते हुए ये बयान दिया। वही जब इस ममाले में तूल पकड़ा तो विधायक जी ने अपने बयान से U टर्न ले लिया। मीडिया कर्मियों के सामने अपनी सफाई देते हुए कहा कि हमने किसी भी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों से विधायक वर्मा ने योजनाओं मे भेदभाव को लेकर सवाल किया। उन्होंने जनता से पूछा कि ऐसी कोई योजना है जिसका लाभ मुस्लिमों को न मिला हो। सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमने बिना भेदभाव के शहर के विकास को सुनिश्चित करने का काम किया है।
कांग्रेस पर बीजेपी ने साधा निशना
इसके साथ ही देवेंद्र वर्मा ने अपने आप को बचाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने समाज को लड़ाने और उसे तोड़ने का काम किया है। कांग्रेस ने विकास के लिए कोई काम नहीं किया है। हमारी सरकार ने महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ, गरीब को संबल योजना का लाभ और सभी को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दे रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास इसी को लेकर बीजेपी काम करती है।
मुस्लिम वर्ग को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होने की उम्मीद
विधायक देवेंद्र वर्मा ने जिस तरह से मुस्लिम वर्ग को लेकर बयान दिया है। उसका असर आगामी चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा। बता दें कि खंडवा शहर का खानशावली, सरोजिनी नायडू सहित अन्य इलाके बड़े वार्ड में शामिल है। जहां बड़े तादाद में मुस्लिम वर्ग रहते है। विधायक जी के इस बयान से सियासी बयानबाजी तेज होने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS