viral video : भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने युवक के गले में पट्टा बांधने पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की कही बात, जांच जारी

viral video : भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने युवक के गले में पट्टा बांधने पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की कही बात, जांच जारी
X
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में युवक के गले में पट्टा बांध कर बदसलूकी करने के वीडियों पर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की बात कही है। घातक फिल्म की तर्ज पर एक युवक को बिलाल,फैजान,साहिल, समीर,मुफीद ने कुत्ता बनाया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। युवक के गले मे बेल्ट डालकर जानवर की तरह हरकत की गई। वीडियो टीलाजमालपुरा थाना इलाके का बताया जा रहा है।

भोपाल। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (mla raesheswar sharma) ने भोपाल (bhopal) में युवक के गले में पट्टा (tyai) बांध (band) कर बदसलूकी करने के वीडियो (vedio) पर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की बात कही है। घातक फिल्म की तर्ज पर एक युवक को बिलाल,फैजान,साहिल, समीर,मुफीद ने कुत्ता बनाया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। युवक के गले मे बेल्ट डालकर जानवर की तरह हरकत की गई। वीडियो टीलाजमालपुरा थाना इलाके का बताया जा रहा है।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिया है। मिश्रा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर भोपाल को घटना के जांच के आदेश दिए गए है। कुत्ता बनाने की घटना की जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। वायरलवीडियो विधायक शर्मा ने कहा कि पट्टा बांधकर युवक से मारपीट करने के मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। पुलिस आयुक्त से सख़्त कार्यवाही की माँग विधायक रामेश्वर शर्मा ने कि जिसने भी युवक के साक पट्टा बांध कर मारा है उनके साथ भी ऐसा करना चाहिए।



पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश

विधायक रामेश्वर शर्मा ने वीडियों सामने आने के बाद कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री ने मामले में संज्ञान लिया है और इस तरह के मामलों में धार्मिक दृष्टि से भी जांच की जानी चाहिए।

बता दें कि वायरल वीडियो में युवक के गले में पट्टा बांध कर कुछ आरोपी उससे अपनी बात मनवाते हुए नजर आ रहे। आरोपियों ने युवक के गले में पट्टा इतना तेज बांधा है कि थोडा से भी पट्टा खींचने पर युवक की आवाज बंद हाे जा रही है। मंत्री मिश्रा ने बताया कि लड़के को कुत्ता बनाकर मारपीट के मामले का वीडियो मैंने देखा है, मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है, पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story