मंत्री न बनने पर भाजपा विधायक का छलका दर्द, 'बोले- सड़क बनवाने के लिए भी सांसद से लेकर सीएम तक से गुहार लगाते हैं'

सागर/बीना। मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया और सिंधिया गुट के दो विधायकों को शामिल भी कर लिया गया, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में ख़ुद के मंत्री बनने की बांट जोह रहे बीजेपी के अन्य विधायकों का दर्द अब सरेआम छलकने लगा है। दो बार से बीना से बीजेपी के विधायक महेश राय का दर्द भी झलकता नज़र आया। महेश राय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि विकास के लिए मंत्री बनना ज़रूरी है, मंत्रियों के क्षेत्र में विकास तेज़ गति से हो रहा है।
वे यहीं नहीं रुके पन्द्रह साल से अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि विधायक एक बायपास तक बनवाने सांसद से लेकर सीएम तक से गुहार लगाते फिर रहे हैं।
बता दें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही शिवराज सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। मंत्रियों को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सादगी पूर्ण ढंग से राजभवन में आयोजित किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS