MP CRIME NEWS: आदिवासी युवक पर गोली चलाने वाला BJP विधायक का बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने 10 हजार रखा था इनाम

MP CRIME NEWS: आदिवासी युवक पर गोली चलाने वाला BJP  विधायक का बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने 10 हजार रखा था इनाम
X
आदिवासी युवक पर गोली चलाने वाला बीजेपी नेता का फरार बेटा विवेकानंद वैश्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बात दें कि आरोपी विवेकानंद वैश्य 5 अगस्त से वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है।

सिंगरौली: आदिवासी युवक पर गोली चलाने वाला बीजेपी नेता का फरार बेटा विवेकानंद वैश्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बात दें कि आरोपी विवेकानंद वैश्य 5 अगस्त से वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है। जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। हालांकि इस दौरान आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया जिसके चलते एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद आरोपी को रविवार रात को उसकी महिला मित्र के घर से गिरफ्तार किया गया।

पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

सिंगरौली जिले के रहने वाले 30 वर्षीय आदिवासी युवक को गोली मारने वाले आरोपी विवेकानंद वैश्य बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे है। बता दें कि विवेक ने आपसी रंजिश के चलते सूर्य प्रकाश खैरवार पर गोली चला दी थी। जिसकी वजह से पीड़ित काफी जख्मी हो गया था। जिसे तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया। गोली हाथ में लगने की वजह से युवक की जान बाच गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित की शिकायत पर मोरवा थाना पुलिस ने आरोपि के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया ।

विवेक वैश्य समेत 5 आरोपियों पर केस दर्ज

बता दें कि विधायक बेटे की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी आरोपी पर कई मामले मोरवा थाने में दर्ज हैं। एक साल पहले खनहना बैरियर पर विवाद के बाद विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य और उसके सहयोगी धर्मेंद्र सिंह ने वनकर्मी पर फायरिंग की थी। जिससे वनकर्मी संजीव शुक्ला घायल हो गए थे। पुलिस ने विवेक वैश्य समेत 5 आरोपियों पर केस दर्ज किया था।

Tags

Next Story