MP CRIME NEWS: आदिवासी युवक पर गोली चलाने वाला BJP विधायक का बेटा फरार, पुलिस ने आरोपी पर इनाम किया घोषित

MP CRIME NEWS: आदिवासी युवक पर गोली चलाने वाला BJP विधायक का बेटा फरार, पुलिस ने आरोपी पर इनाम किया घोषित
X
बीजेपी विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश खैरवार पर गोली चला दी। जिसके बाद से बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य फरार है। जिसको लेकर अब पुलिस ने फरार आरोपी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।

सिंगरौली: मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी नेताओं की दबंगई जारी है। पहले बीजेपी नेता ने आदिवासी युवक के साथ पेशाबकांड किया, तो वही अब बीजेपी विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश खैरवार पर गोली चला दी। जिसके बाद से बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य फरार है। जिसको लेकर अब पुलिस ने फरार आरोपी पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।

आपसी विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम

बता दें कि यह घटना गुरुवार की शाम करीब 6 बजे की है, जब भाजपा विधायक के बेटे विवेक वैश्य और सूर्य प्रकाश खैरवार के बीच मोरवा इलाके में किसी बात के चलते पहले मारपीट हो गई। इसके बाद विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि विवेकानंद वैश्यने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। इससे सूर्य प्रकाश खैरवार के कलाई में गोली लग गई। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित की शिकायत पर मोरवा थाना पुलिस ने आरोपि के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया ।

विवेक वैश्य समेत 5 आरोपियों पर केस दर्ज

बता दें कि विधायक बेटे की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी आरोपी पर कई मामले मोरवा थाने में दर्ज हैं। एक साल पहले खनहना बैरियर पर विवाद के बाद विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य और उसके सहयोगी धर्मेंद्र सिंह ने वनकर्मी पर फायरिंग की थी। जिससे वनकर्मी संजीव शुक्ला घायल हो गए थे। पुलिस ने विवेक वैश्य समेत 5 आरोपियों पर केस दर्ज किया था।

विवेकानंद वैश्य इस तरह की कई वारदातों को दिया है अंजाम

कांगेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चन्देल ने आरोप लगया कि 10 साल में विवेकानंद वैश्य कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बीजेपी नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. गुरुवार को भी काफी समय बाद एफआईआर दर्ज की गई। बता दें कि इस घटना को भी तीन दिन से ज्यादा का वक़्त बीत चूका है। बावजूद इसके अभी तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है।

Tags

Next Story