MP Election : मध्यप्रदेश में भाजपा सांसद ने दिया बीजेपी को बड़ा झटका, किया ऐलान

MP Election : मध्यप्रदेश में भाजपा सांसद ने दिया बीजेपी को बड़ा झटका, किया ऐलान
X
मध्यप्रदेश में बीजेपी की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही है। रतलाम लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

BJP MP Guman Singh Damor : मध्यप्रदेश में बीजेपी की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही है। रतलाम लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

दरअसल, सांसद गुमान सिंह रतलाम एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की मैं सांसद हूं, मेरे पास आठ विधायक है। विधानसभा चुनाव लड़ने की बात मुझसे भोपाल में भी पूछी गई थी और मेरा जबाव भी यही था। मेरी विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई आकांक्षा नहीं है। मैं लोकसभा में ही ठीक हूं।

आपको बता दे कि सांसद डामोर के सैलाना, रतलाम ग्रामीण या पेटलावद से विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरे आ रही थी। पेटलावा में बीजेपी निर्मला भूरिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया और सांसद डामोर ने भी चुनाव नहीं लड़ने की बात कहकर अटकलों को विराम दे दिया है।

वही बीजेपी को कोलारास विधानसभा से बड़ा झटका लगा है। भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंघिया और उनके मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर र्भ्ष्टाचार के आरोप लगाए है। वीरेन्द्र खटीक ने कहा है कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से बार-बार निवेदन किया, लेकिन उनकी बात को अनसुनी कर दिया गया। इसी से त्रस्त आकर दिया इस्तीफा दिया है। उन्होनंे आगे चुनाव लड़ने को लेकर कहा है कि ये बाद का विचार है जनता कहेगी तो सोचा जाएगा।

आपको बता दें कि साल 2013 में वीरेन्द्र खटीक यशोधरा राजे सिंधिया से चुनाव हारे थे। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हुए और पार्टी ने 2018 कोलारस से उम्मीदवार बनाया। रघुवंशी ने कोंग्रेस के महेंद्र यादव को 735 बोटों से हराया था और विधायक चुने गए थे।

Tags

Next Story