भाजपा सांसद ने खोला ज्योतिरादित्य के खिलाफ मोर्चा, जानिए भाजपा अध्यक्ष नड्डा को पत्र लिखकर की क्या शिकायत

भोपाल। गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्होंने कहा है कि उनके समर्थक क्षेत्र में पार्टी का माहौल खराब कर रहे हैं। मेरी बुलाई बैठको में नहीं आते। सिंधिया और उनके समर्थकों द्वारा बुलाई बैठकों और आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के निष्ठावान नेेताओं को नहीं बुलाया जाता। यहां तक कि सांसद होने के बावजूद मेरे ही क्षेत्र के कार्यक्रमों में मुझे नहीं बुलाया जाता। यादव ने लिखा कि इस स्थिति को काबू में नहीं किया गया तो भाजपा को नुकसान होगा और व्यक्तिगत निष्ठा को तवज्जो मिलने लगेगी।
पहले भी हाे चुके आमने-सामने
केंद्र और राज्य में सिंधिया एवं उनके समर्थकों को मिल रही अहमियत की वजह से सांसद यादव को अपने ही क्षेत्र में संघर्ष करना पड़ रहा है। इससे पहले शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी को लेकर सिंधिया और यादव आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों तरफ से बयानबाजी और पत्र वार भी चला था। यादव ने नड्डा को लिखा है कि पार्टी के कार्यक्रमों के संदर्भ में पोस्टर, बैनरों को लगाते समय भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी स्थान नहीं दिया जाता। उन्होंने लिखा कि सिंधिया समर्थक मंत्री पार्टी सिद्धांतों के विपरीत काम कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से समन्वय स्थापित करने की अपेक्षा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS