JP Nadda Birthday: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने देवी पीतांबरा और शनि के किए दर्शन, इधर कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे कांग्रेस की जीत के बधाई पोस्टर

JP Nadda Birthday: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने देवी पीतांबरा और शनि के किए दर्शन, इधर कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे कांग्रेस की जीत के बधाई पोस्टर
X
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आज शुभ जन्मदिन है इस लिए वह धार्मिक यात्रा पर है। मिश्रा ने कहा कि वो पीतांबरा पर भी गए थे, जहां धूमावती माई से भी आशीर्वाद लिया है,और शनिदेव पर आए है।

JP NADDA VISIT MORENA: मुरैना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 63 साल के हो गए हैं। आज 2 दिसंबर को वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर वे आज मुरैना के शनिश्चरा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी साथ थी। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। दोनों ने नड्डा को जन्मदिन की बधाई दी।


इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आज शुभ जन्मदिन है इस लिए वह धार्मिक यात्रा पर है। मिश्रा ने कहा कि वो पीतांबरा पर भी गए थे, जहां धूमावती माई से भी आशीर्वाद लिया है,और शनिदेव पर आए है। हम सब का सौभाग्य है कि विश्व की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष आज हम सब के बीच जन्मदिन मना रहे है। बता दें कि जेपी नड्डा इसके बाद ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। जिसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।


इधर कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे कांग्रेस की जीत के बधाई पोस्टर

चुनाव परिणाम से पहले ही कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी दफ्तर) के बाहर बधाई के पोस्टर लगे है। पोस्टर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने लगाया है। पोस्टर में बधाई के साथ लिखा है कि-जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ।



Tags

Next Story